MOTIHARI : अपने फैसलों को लेकर सरकार और विपक्ष के निशाने पर आए शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के खिलाफ अब बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी के विधायक सुनील मणि तिवारी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में केके पाठक का नहीं बल्कि सिर्फ नीतीश कुमार का आदेश चलेगा।
पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज से भाजपा विधायक सुनील मणि तिवारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लेकर ऐसा बयान दिया है कि वह सुर्खियों में आ गए हैं। बीजेपी विधायक ने केके पाठक का विरोध करते हुए कहा कि केके पाठक को कुछ समझ में नहीं आता है। स्कूल में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी गर्मी लगती है, इसलिए शिक्षकों के भी स्कूल आने पर रोक लगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक एकजुट हों और शिक्षा विभाग के अधिकारी अगर जांच के लिए स्कूल पहुंचते हैं तो उन्हें बंधक बनाकर उनको सूचना दें। वे खुद इस मामले को देखेंगे। ये लोग स्कूलों में जांच के नाम पर शिक्षकों से पैसा लूटने आते हैं। इसलिए सभी लोग मिलकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बंधक बनाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूल बंद करने का जो आदेश दिया है, उस आदेश का पालन सभी शिक्षकों को करना है। बता दें कि भीषण गर्मी के कारण बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों की तबियत बिगड़ने की खबरें सामने आने के बाद सरकार ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। इसके बाद शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया कि स्कूलों में सिर्फ बच्चों की छुट्टी है, शिक्षकों की नहीं। सभी शिक्षकों को स्कूल आना होगा।