BJP विधायक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, वीडियो पोस्ट कर इस नेता ने जताई थी मर्डर की आशंका

BJP विधायक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, वीडियो पोस्ट कर इस नेता ने जताई थी मर्डर की आशंका

MOTIHARI: बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां एक बीजेपी विधायक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है। विधायक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज होने के बाद बीजेपी में हड़कंप मच गया है। जिस नेता की हत्या हुई है उसने मौत से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि बीजेपी विधायक उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। 


दरअसल, महुवाहा गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीतू भगत बीते रविवार की रात अचानक अपने घर से लापता हो गए थे। सोमवार को जीतू भगत का शव कुड़िया गांव के एक तालाब से मिला था। मामले की जांच कर रही पुलिस को जीतू भगत का एक वीडियो मिला है जिसमें उसने पिपरा के बीजेपी विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव से जान को खतरा बताया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर बीजेपी विधायक को नामजद करते हुए हत्या का केस दर्ज किया है।


मृतक की पत्नी सुमन देवी ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसके पति जीतू भगत का बीजेपी विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विवाद को लेकर विधायक ने उसके पति की हत्या कराई है। इस मामले में संजय कुमार और लेखा प्रसाद को भी आरोपित किया गया है हालांकि बीजेपी विधायक ने कहा है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है और उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है।