1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sat, 08 Aug 2020 01:00:48 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : सीतामढ़ी के बथनाहा विधानसभा के भाजपा विधायक दिनकर राम की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद आईजीआईएमएस पटना में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
दिनकर राम कई वर्षों से बथनाहा विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतते आ रहे हैं. बथनाहा सुरक्षित सीट होने के कारण भाजपा लगातार दिनकर राम को इस सीट से लड़ाती आ रही है. विधायक दिनकर राम की 80 वर्ष के हो चुके हैं.
विधायक के शरीर मे नमक की कमी बताई जा रही है. लंबे समय से वे अस्वस्थ्य चल रहे थे.अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.