1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Jul 2022 07:13:31 AM IST
- फ़ोटो
DESK : भारतीय जनता पार्टी भले ही भ्रष्टाचार के विरोध की नीति पर चलने का दावा करती हो, लेकिन मिजोरम में पार्टी के इकलौते विधायक बुद्ध धन चकमा को भ्रष्टाचार के मामले में ही दोषी पाया गया है। इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने बीजेपी विधायक को 1 साल के कारावास की सजा सुनाई है। बीजेपी विधायक बुद्ध धन चकमा के साथ-साथ स्पेशल कोर्ट ने 13 लोगों को 1 साल के कारावास की सजा सुनाई है।
भारतीय जनता पार्टी के लिए मिजोरम में यह एक बड़ा झटका है। अपनी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने काफी मेहनत के बाद एक सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन अब उनके इकलौते विधायक भी जेल चले गए हैं। दरअसल पर यह आरोप है कि साल 2013 से 2018 के बीच उन्होंने स्वायत्त जिला परिषद के एक करोड़ 37 लाख रुपए के भ्रष्टाचार में भूमिका निभाई मिजोरम की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें अधिकारी के शक्तियों के गलत इस्तेमाल और विकास कार्यों के लिए विशेष सहायता कोष से पैसे निकालने का दोषी पाया है। भ्रष्टाचार का आरोप साबित होने के बाद उन्हें कारावास की सजा सुनाई गई है।
स्पेशल कोर्ट ने बीजेपी विधायक के अलावा 12 अन्य नेताओं पर दोष साबित करते हुए उनके लिए सजा का ऐलान किया है इन सभी के ऊपर 10-10 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है अगर बीजेपी विधायक या अन्य दोषी जुर्माने की रकम नहीं भरते हैं तो उन्हें 30 दिनों के लिए साधारण कारावास की सजा और ज्यादा भुगतनी होगी पाला की सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी दोषियों को उनके वकीलों की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत पर रिहा कर दिया गया है अब यह सभी दोषी स्पेशल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।