1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Nov 2019 04:21:51 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह ने नीतीश सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। गोपाल नारायण सिंह ने स्पेशल स्टेटस की मांग को नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का शगूफा करार देते हुए कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार की गलत नीतियों के कारण ही पूरा सिस्टम भ्रष्ट हो चुका है।
गोपाल नारायण सिंह ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी लागू करके अब तक कोई फायदा नहीं हुआ और नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी सांसद ने कहा है कि बिहार में ना ही विकास हो पाया है और ना ही उसके पास अपना रेवेन्यू सोर्स है। नीतीश सरकार लगातार राज्य के संसाधनों को खत्म कर रही है सो अलग है।
बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह पहले भी नीतीश सरकार की आलोचना करते रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कई बार सवाल खड़े किए हैं और अब एक बार फिर गोपाल नारायण सिंह ने कहा है कि विशेष दर्जे पर शगूफा छोड़कर नीतीश कुमार को राज्य से बाहर जा रहे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के बारे में सोचना चाहिए।