BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में दर्ज हुआ FIR

BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में दर्ज हुआ FIR

SARAN : भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इतना ही नहीं भाजपा सांसद के आलावा 17 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं बीजेपी सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि- जनहित और सनातनी कार्य करने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है।


दरअसल, महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत 17 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ छपरा के बनियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। विसर्जन जुलूस में बिना लाइसेंस के इस्तेमाल किये गए जब्त डीजे, लाउडस्पीकर और ट्रैक्टर को जबरन थाने से ले भागने वालों का नेतृत्व करने के आरोप में सांसद को नामजद किया गया है। 


वहीं, इस प्राथमिकी में कहा गया है कि- बनियापुर थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा के विभिन्न जुलूस में बिना अनुमति डीजे, लाउडस्पीकर और ट्रैक्टर का इस्तेमाल गैर कानूनी है। पुलिस ने जब कार्रवाई की और थाने में डीजे लगे दो ट्रैक्टर को जब्त कर रखा तभी सांसद कई लोगों के साथ थाने के बाहर पहुंचे। लोगों के झुंड का नेतृत्व कर रहे सांसद ने थाने में लोगों को भेज कर जब्त ट्रैक्टर को बाहर निकलवा दिया। इस दौरान अफसर और पुलिस बल से बकझक भी की गई। 


इसके साथ ही इस मामले में एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि इससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास उपलब्ध है। सांसद गाड़ी में बैठे रहे और अन्य लोग थाने में घुस गए और बलपूर्वक सामान ले गए। अब इसी को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके अलावा 17 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया है। 


उधर, इस मामले में बीजेपी सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि जनहित और सनातनी कार्य करने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है। सरकार के इशारे पर यह कारवाई की गई है। साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। जनता हमेशा साथ है और अन्याय का भी जवाब वही देगी।