BJP नेताओं के साथ आए अजय आलोक, अमित शाह पर लिखी बुक की लॉन्चिंग में हुए शामिल

1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Sat, 16 Nov 2019 01:41:23 PM IST

BJP नेताओं के साथ आए अजय आलोक, अमित शाह पर लिखी बुक की लॉन्चिंग में हुए शामिल

- फ़ोटो

PATNA : प्रवक्ता पद छोड़ने के बाद जेडीयू से दूर चल रहे अजय आलोक पहली बार बीजेपी के करीब दिखे हैं। बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लिखी गई किताब की लॉन्चिंग के मौके पर अजय आलोक बीजेपी नेताओं के साथ नजर आए हैं। पटना के ज्ञान भवन में बुक लॉन्चिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, अजय आलोक इस मौके पर बीजेपी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ बैठे नजर आए हैं।


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की राजनीतिक यात्रा पर लिखी गई किताब पर परिचर्चा की गई। इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी मौजूद रहे।


आपको बता दें कि अजय आलोक ने इससे पहले प्रशांत किशोर और सीएम नीतीश कुमार को कई बार घेरा है। उन्होंने ट्रिपल तलाक, आर्टिकल-370 और एनआरसी जैसे कई मुद्दों पर पार्टी लाइन से अलग जाकर बयान दिया है।