1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Jun 2020 02:02:03 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बीजेपी के सीनियर नेता के बेटे ने एक महिला के साथ रेप किया है. आरोपी ने महिला को नौकरी देने के नाम पर उसके साथ कई बार संबंध बनाया. यही नहीं उसने शादी का झांसा भी दिया. अब महिला प्रेग्नेंट हो गई है. लेकिन शादी से इंकार कर रहा है. महिला ने आरोपी क खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला ने दिल्ली के शकरपुर थाना में केस दर्ज कराया है.
तीन साल से संपर्क में थी महिला
महिला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता के बेटे प्रशांत बरवाला ने शादी और नौकरी देने के नाम पर कई बार उसके साथ रेप किया. वह 2017 से ही आरोपी के संपर्क में है. वह अब प्रेग्नेंट हो गई है. लेकिन अब वह धोखा दे रहा है.
आरोपी के पिता दो बार रह चुके हैं सांसद
पुलिस ने बताया कि रेप का आरोपी सुरेंद्र बरवाला का बेटा है. सुरेंद्र बरवाला 1998 और 1999 में हिसार से इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर सांसद रह चुके हैं. वह बीजेपी में है. देवीलाल सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री भी रहे चुके है.