PATNA : बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर बड़ी ख़बर भारतीय जनता पार्टी के अंदर खाने से आ रही है। बीजेपी ने अपने दो बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
पूर्व एमएलसी सच्चिदानंद राय को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही सांसद छेदी पासवान के बेटे रवि शंकर पासवान को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
सच्चिदानंद राय को पार्टी ने पहले ही विधान परिषद चुनाव में बेटिकट कर दिया था। सच्चिदानंद राय निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सारण स्थानीय कोटे की सीट पर उम्मीदवार हैं और पार्टी ने इन्हे दल विरोधी गतिविधि के श्रेणी में मानते हुए निष्कासन का आदेश जारी किया है।
प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने जो पत्र जारी किया है उसके मुताबिक सच्चिदानंद राय को पार्टी की छवि धूमिल करने और अनुशासन तोड़ने का आरोपी पाते हुए पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।
उधर सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान के बेटे रवि शंकर पासवान को भी दल से बाहर कर दिया गया है। रवि शंकर पासवान लोक जनशक्ति पार्टी हैं। लोजपा रामविलास के टिकट पर एमएलसी का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें भी पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण दल से बाहर किया गया है।