BJP ने मुकेश सहनी से इस्तीफा देने को कहा, संजय जायसवाल बोले.. लालच छोड़ें और मंत्री पद भी

BJP ने मुकेश सहनी से इस्तीफा देने को कहा, संजय जायसवाल बोले.. लालच छोड़ें और मंत्री पद भी

PATNA : विधानसभा में सूपड़ा साफ होने के बाद वीआईपी नेता और मंत्री मुकेश सहनी पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अब सीधे सीधे मुकेश सहनी से इस्तीफा मांग लिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि मुकेश सहनी के पास अब एक भी विधायक नहीं है। इस लिहाजा उन्हें नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि मुकेश सहनी लोभी की तरह बर्ताव कर रहे हैं।


विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एक बार फिर से विधानसभा पहुंचे हैं। पिछले दिनों जब संजय जयसवाल विधानसभा आए थे तो वीआईपी के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया था। आज एक बार फिर संजय जयसवाल विधानसभा पहुंचे हैं और उन्होंने डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से मुलाकात की है। इसी दौरान उन्होंने मुकेश सहनी से इस्तीफा देने की मांग भी रख दी है।


संजय जायसवाल ने कहा कि मुकेश सहनी ने जब नॉमिनेशन भरा उसी समय से गठबंधन से अलग हैं। अब देखना है कि उनमें कितनी नैतिकता बची है। उनके नैतिकता को जागृत करना बहुत मुश्किल है। जिसके पास एक भी विधायक नहीं हो, वह पद पर बना हुआ है।


मुकेश सहनी का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री उनके मंत्री पद पर फैसला लेंगे, इसपर संजय जायसवाल ने कहा कि मुकेश सहनी आदतन झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी हमारे कोटे से चुनाव लड़े, बीजेपी की सीट से मंत्री बनें, हम देख रहे हैं कि वे कबतक सत्ता के पीछे भागते हैं।