PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भिजवा देने तक की धमकी देने वाले बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडे के ऊपर एक्शन लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने उनको निलंबित कर दिया था. पार्टी से निलंबन के बाद जेडीयू की नाराजगी कम हुई थी और यह माना गया था कि नीतीश के विरोध में बयान देने वाले बीजेपी के नेताओं पर एक्शन हो सकता है. लेकिन अब बीजेपी के इस फैसले को लेकर जो बड़ी खबर सामने आ रही है. वह फर्स्ट बिहार आपको बताने जा रहा है. दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जिन एमएलसी टुन्ना जी पांडे को पार्टी से निलंबित कर दिया, वह अभी भी पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे हैं.
मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पार्टी के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, प्रदेश पदाधिकारियों और विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा उन्होंने पार्टी के सभी मंत्रियों विधायकों और विधान पार्षदों के साथ भी मीटिंग की इस मीटिंग के दौरान टुन्ना जी पांडे जी जुड़े.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के साथ-साथ संगठन प्रभारी नागेंद्र जी भी पटना से जुड़े हुए थे. डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावे बिहार सरकार के कई मंत्री वर्चुअल मोड में हो रही इस बैठक में जुड़े. खास बात यह रही कि पार्टी के निलंबित विधान पार्षद टुन्ना जी पांडे भी इस बैठक में ना केवल जुड़े बल्कि उन्होंने अपनी बात भी रखी.
विधान पार्षद टुन्ना जी पांडे ने खुद से जुड़ा पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को टैग करते हुए लिखा है कि 'आज बीजेपी की वर्चुअल मीटिंग में बी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल जी से संवाद किया."
नीतीश कुमार को दम भर कर कोसने वाले टुन्ना जी पांडे के ऊपर संजय जायसवाल ने पहले कार्रवाई की और फिर अब पार्टी की बैठक में उनकी मौजूदगी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या जनता दल यूनाइटेड को दिखाने भर के लिए टुन्ना जी पांडे निलंबित किए गए. टुन्ना जी पांडे ने नीतीश कुमार को लेकर जो बयान दिया था. उसके बाद 4 जून को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. खुद संजय जायसवाल ने कार्रवाई की थी. लेकिन अब बीजेपी का असल चेहरा सामने आ गया है. नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने वाले विधान पार्षद पर दिखावे के लिए कार्यवाही तो कर दी गई लेकिन हकीकत में वह पार्टी की तमाम गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं.