RANCHI : बिहार की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर रांची से आ रही है जहां बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की है। टुन्ना पांडे लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे हैं और उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष से मुलाकात की है। बीजेपी एमएलसी का लालू यादव से मिलना इस बात का संकेत है कि वह अपनी पार्टी को आने वाले दिनों में झटका दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक टुन्ना पांडे लालू यादव से पहले पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मुलाकात कर चुके हैं। तीन दिन पहले राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचकर बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे राबड़ी देवी से मुलाकात की थी।
हालांकि लालू यादव से मुलाकात के बाद बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे ने कहा है कि वह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का हालचाल लेने आए थे। टुन्ना पांडे ने कहा कि उनका घर सिवान है और लालू यादव गोपालगंज के रहने वाले हैं, लिहाजा हमारा संबंध पहले से है। बीजेपी एमएलसी ने कहा है कि लालू यादव से उनका व्यक्तिगत रिश्ता राजनीति में आने के पहले से है।
लालू यादव से मुलाकात के बाद टुन्ना पांडे चाहे जो कुछ भी कह रहे हो लेकिन सियासी जानकारी यह मानते हैं कि नीतीश कुमार पर हमलावर रहने वाले टुना पांडे अब आगामी चुनाव को लेकर अपने लिए नए विकल्प की तलाश में हैं। जेडीयू और बीजेपी के बीच अगर बिहार में गठबंधन यूं ही चलता रहा तो टुन्ना पांडे का एडजस्टमेंट मुश्किल हो सकता है लिहाजा आरजेडी के करीब जाने की कोशिश में जुट गए हैं.