BJP MLC टुन्नाजी पांडे के भाई तेजस्वी के साथ आये, RJD की सदस्यता ली

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jul 2020 01:29:58 PM IST

BJP MLC टुन्नाजी पांडे के भाई तेजस्वी के साथ आये, RJD की सदस्यता ली

- फ़ोटो

PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव लगातार अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडे के भाई बच्चा जी पांडे को अपने साथ जोड़ लिया है. तेजस्वी यादव ने बच्चा जी पांडे को आरजेडी की सदस्यता दिला दी है. बच्चा जी पांडे आज आरजेडी की बैठक के दौरान ही राबड़ी आवास पहुंचे हैं. 

बच्चा जी पांडेय पहले से लोजपा के साथ जुड़े हुए थे. वह लोजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन चुनाव हार गए. अब बच्चा जी पांडेय आरजेडी का दामन थाम लिए हैं. 

बच्चा जी पांडेय के बड़े भाई टुन्ना जी पांडेय बीजेपी में रहते हुए लालू प्रसाद की जमकर तारीफ करते हैं. यही नहीं नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास भी निकालते हैं. टुन्ना जी पांडेय कई बार आरोप लगा चुके हैं कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर नीतीश कुमार दिखावा करते हैं. कहते हैं कि बिहार में शराबबंदी है, लेकिन आज घर-घर शराब मिल रहा है. बिहार में कानून व्यवस्था की कोई चीज नहीं रह गया है. बिहार में क्राइम चरम पर है. पिछले साल नवंबर में टुन्ना जी पांडेय ने रांची के रिम्स जाकर लालू प्रसाद से मुलाकात भी की थी.