1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 10 Sep 2019 03:53:47 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बड़ी खबर झारखंड के घाटशिला से आ रही है, जहां BJP की बैठक में शामिल होने जा रहे विधायक लक्ष्मण टुडू की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादस में MLA गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि विधायक लक्ष्मण टुडू घाटशिला से रांची के भाजपा कार्यालय में चल रही बैठक में शामिल होने जा रहे थे, तभी रांची के नामकुम मोड़ के पास बाइक सवार को बचाने के दौरान उनकी कार दीवार से टकरा गई. इस हादसे में विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड को भी चोट आई है. वहीं बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने तुरंत MLA सहित सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां MLA की हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.