BJP की सरगर्मी से नीतीश बेचैन: JDU ने CM के गुणगान के लिए प्रवक्ताओं को लगाया, ताबड़तोड़ बैठक करने का ऐलान

BJP की सरगर्मी से नीतीश बेचैन: JDU ने CM के गुणगान के लिए प्रवक्ताओं को लगाया, ताबड़तोड़ बैठक करने का ऐलान

PATNA: बिहार में बीजेपी की ज्यादा सक्रियता से जेडीयू में बेचैनी है. बीजेपी ने अपनी बैठकों औऱ जनसंपर्क अभियान के लिए देश भर से पार्टी के दिग्गजों को बार में जुटा लिया है. इसका असर विपक्षी पार्टियों पर नहीं बल्कि जेडीयू पर देखने को मिल रहा है. जेडीयू ने आज सबसे पहले नीतीश का गुणगान करने के लिए पार्टी के दस प्रवक्ताओं को मैदान में उतारने का एलान किया. फिर 30 जुलाई से 7 अगस्त तक अपनी पार्टी की ताबडतोड़ बैठक करने की घोषणा कर दी.


बीजेपी की रणनीति से सहमा जेडीयू?

दरअसल बिहार में बीजेपी ने बेहद आक्रामक तरीके से राजनीतिक अभियान शुरू किया है. बीजेपी पटना में 30 और 31 जुलाई को अपने सभी मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की साझा बैठक कर रही है. इसमें अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा जैसे नेता शिरकत करेंगे. 30 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बैठक में भाग लेने पहुंचेगे तो पटना की सड़कों पर पूरी धमक दिखाकर आयेंगे. जेपी नड्डा पटना में रोड शो करेंगे. 31 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे. इससे पहले ही बीजेपी के तमाम मोर्चों के राष्ट्रीय नेता बिहार पहुंच गये हैं. पार्टी ने उन्हें बिहार के 200 विधानसभा क्षेत्रों में दो दिनों के लिए तैनात किया है. भाजपा के राष्ट्रीय नेता 200 विधानसभा क्षेत्रों में जनता से मिलकर अगले चुनावों की तैयारी शुरू कर रहे हैं. बीजेपी की सक्रियता का आलम ये है कि पूरे पटना को पोस्टर बैनर और तोरण द्वार से पाट दिया गया है. पटना में जहां तक नजर जा रही, वहां भाजपा नेताओं के पोस्टर ही नजर आ रहे है.


जेडीयू का ताबडतोड़ एलान

30 जुलाई को बिहार में बीजेपी की राष्ट्रीय बैठक शुरू होगी. उससे एक दिन पहले यानि 29 जुलाई को जेडीयू की बेचैनी नजर आयी. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से 10 प्रवक्ताओं की सूची जारी की गयी. कहा गया कि ये सारे प्रवक्ता राज्य सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे. जेडीयू लगातार कहती आयी है कि बिहार में सरकार का मतलब नीतीश कुमार है. यानि जेडीयू के 10 प्रवक्ताओं को नीतीश का गुणगान करने के लिए मैदान में उतारा गया है.


29 जुलाई की ही देर शाम जेडीयू ने एक और प्रेस रिलीज जारी किया. जेडीयू ने अपने इस प्रेस रिलीज में कहा कि पार्टी 30 जुलाई से 7 अगस्त तक ताबड़तोड़ बैठक करेगी. यानि जब भाजपा के मोर्चों की बैठक हो रही होगी तो जेडीयू भी अपने प्रकोष्ठों की सामानांतर बैठक करेगा. जेडीयू की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद रहेंगे. पार्टी ने 30 जुलाई की सुबह अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की तो शाम में चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक करने का फैसला लिया. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक 31 जुलाई की सुबह होगी तो तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक 31 जुलाई की दोपहर में. एक अगस्त को छात्र प्रकोष्ठ, दो अगस्त को किसान प्रकोष्ठ की बैठक होगी. फिर 7 अगस्त को शिक्षा प्रकोष्ठ और व्यावसायिक प्रकोष्ठ की अलग अलग बैठक होगी. जेडीयू का दावा है कि इन बैठकों से संगठन को धारदार बनाया जायेगा. 


उधर बीजेपी अपनी तैयारी में भारी मजबूती से लगी है. 12 सालों के बाद बीजेपी बिहार में इतने बडे स्तर पर कोई कार्यक्रम कर रही है. अपने सारे मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 200 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी नेताओं को कैंप कराने, जेपी नड्डा के रोड शो के साथ दूसरे कार्यक्रम भी रखे गये हैं. 31 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम आयेगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मन की बात को दूसरे नेताओं के साथ बैठकर सुनेंगे. इस दौरान बिहार में नवनिर्मित 16 जिला कार्यालय का उद्घाटन और 7 जिलों में कार्यालयों का शिलान्यास भी होगा.