BJP राज्य परिषद की बैठक आज, संजय जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने की होगी आधिकारिक घोषणा

BJP राज्य परिषद की बैठक आज, संजय जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने की होगी आधिकारिक घोषणा

PATNA : बिहार बीजेपी के राज्य परिषद की बैठक आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ संजय जायसवाल के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए डॉ संजय जयसवाल की तरफ से शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। आज नाम वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के साथ ही डॉ जायसवाल निर्वाचित घोषित कर दिए जाएंगे। 



राज्य परिषद की बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के अलावे बिहार चुनाव पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत भी शामिल होंगे। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य, प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक के साथ-साथ सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पूर्व सांसद, विधायक जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया के मुताबिक राज्य में 60 फ़ीसदी जिला स्तरीय पदों पर चुनाव संपन्न करा लिए जाने के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जा रहा है। इस बैठक में डॉ संजय जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। 


इससे पहले शनिवार की शाम डॉ संजय जयसवाल ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर संगठन चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। बिहार की सह चुनाव पर्यवेक्षक विजया रहाटकर, प्रदेश चुनाव अधिकारी सुरेश रूंगटा और सह चुनाव अधिकारी अनिल शर्मा के सामने डॉ जायसवाल ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ नंदकिशोर यादव, डॉ प्रेम कुमार, रामनारायण मंडल, मंगल पांडे, सीपी ठाकुर जैसे बड़े नेता मौजूद थे।