PATNA : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न सिर्फ बाबू वीर कुंवर सिंह का अपमान किया हैं बल्कि बिहार के लोगों के साथ छलावा भी किया। यह बातें रविवार को पटना एयरपोर्ट पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को केंद्रीय मंत्री से उम्मीद थी कि वो कोई खास सौगात लेकर आएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनहोंने न तो रोजगार की बात की और न ही महंगाई पर कुछ कहा।
बता दें कि जगदीशपुर के दुलौर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को भाजपा ने इस बार विजयोत्सव दिवस के रूप में मनाया। इसकी तैयारी काफी दिनों से चल रही थी। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने से लोग काफी ज्यादा उत्साहित थे। पूरे बिहार से लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। लोगों को उमीद थी कि अमित शाह विजयोत्सव के मौके पर बिहार के लोगों को कोई विशेष सौगात देंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
ऐसे में विपक्ष भाजपा पर हमलावर बना हुआ है। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि अमित शाह मंच से युवाओं के लिए रोजगार की बात करेंगे। यह बतायेंगे कि 19 लाख में से कितने युवाओं को रोजगार दिया। महंगाई पर बोलेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अमित शाह ने जिसकी मूर्ति पर मल्यार्पण किया उनके परिजन को थाने में मार दिया गया, मंच से उसपर भी कुछ नहीं बोले। ऐसे में बिहार के लोग उनपर कैसे विश्वास करेंगे। आगे तेजस्वी ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह की पौत्र बधू को उसी दिन घर में कैद रखा जाता है, वो खुद मीडिया में आकर ये बात कह रही हैं।
वहीं राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो भाजपा बाबू कुंवर सिंह की जयंती को विजयोत्सव दिवस के रूप में मनाने के बाद पूरे प्रदेश में एक जाति विशेष को काफी हद तक अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही। हालांकि ये आने वाला समय बतायेगा कि भाजपा को इसका कितना फायदा मिलेगा।