PATNA : बीजेपी सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर तेजस्वी यादव ने जो खुलासा किया उसके बाद अब बिहार में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने तेजस्वी को लेकर एक और नया खुलासा कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि तेजस्वी यादव बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे।
डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि नित्यानंद राय के साथ तेजस्वी की मुलाकात फ्लाइट में हुई थी और इसी दौरान उन्होंने इच्छा जताई थी कि वे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव अपने परिवार के लोगों को जेल जाने से बचाने के लिए ऐसा करना चाहते थे। लेकिन बीजेपी ने इस बात पर समझौता नहीं किया।
डॉ. संजय जायसवाल ने दावा किया कि तेजस्वी यादव अपने परिवार को बचाने के लिए हर हद तक जा सकते हैं। लेकिन बीजेपी ने कभी भी भ्रष्टाचारियों से कोई समझौता नहीं किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि तेजस्वी यादव को और उनके परिवार को लोगों को जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता।आपको बता दें कि बीजेपी के सांसद नित्यानंद राय को लेकर तेजस्वी यादव ने सोमवार को यह बयान दिया था कि नित्यानंद राय उनसे मुलाकात कर आरजेडी में आना चाहते थे।