BJP के कोटे मंत्री पंजाब के चुनावी रण में उतरे, चंडीगढ़ में चला रहे जनसंपर्क अभियान

BJP के कोटे मंत्री पंजाब के चुनावी रण में उतरे, चंडीगढ़ में चला रहे जनसंपर्क अभियान

PATNA : अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से चुनावी मिशन में जुट गई है. बिहार बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों को भी इसके लिए जिम्मेदारी दे दी गई है. यही वजह है कि नीतीश कैबिनेट में शामिल बीजेपी कोटे से कई मंत्री इन दिनों पंजाब के दौरे पर हैं. राज्य सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी जीवेश कुमार और आलोक रंजन झा इन दिनों पंजाब में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.


भारतीय जनता पार्टी ने खास रणनीति के तहत बिहार बीजेपी के नेताओं को पंजाब के चुनावी मिशन में उतारा है. दरअसल, पंजाब में बड़ी तादाद के अंदर बिहारी मजदूर काम करते हैं, बिहारी तबके से आने वाले कई लोग वहां वोटर तक बन चुके हैं. 


जाहिर है बिहारी वोटरों को जोड़ने और बीजेपी के पक्ष में लाने के लिए बिहार कैबिनेट के चेहरों को आगे किया गया है. सम्राट चौधरी जीवेश कुमार और आलोक रंजन झा चंडीगढ़ के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाते नजर आए हैं.


बीजेपी नेताओं ने हरियाणा सीएम मनोहरलाल खट्टर से की मुलाकात