Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन Bihar Crime News: चार साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका BIHAR: मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सौंपा 50 लाख रुपये की सम्मान राशि Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना का 80 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा, बिहार के कई जिलों के लोगों को होगा लाभ Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना का 80 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा, बिहार के कई जिलों के लोगों को होगा लाभ Ration Card: नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा काम, अब घर बैठे चुटकियों में बनेगा राशन कार्ड, करना होगा सिर्फ यह काम
1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Aug 2022 04:26:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में बड़े सियासी उलटफेर के आसार लगातार गहराते जा रहे हैं. जेडीयू ने आज फिर एक नया संकेत दिया. तेजस्वी यादव ने बीजेपी के खिलाफ आज पटना की सड़क पर मार्च किया था. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तेजस्वी द्वारा उठाये जा रहे मुद्दे को सही करार दिया. ललन सिंह ने कहा-हम क्यों तेजस्वी यादव के आंदोलन के विरोध में बोलें.
पटना में आज पत्रकारों ने ललन सिंह से ये पूछा था कि तेजस्वी यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर मंहगाई औऱ बेरोजगारी बढ़ाने का आऱोप लगाते हुए प्रतिरोध मार्च किया है. जेडीयू का तेजस्वी के आंदोलन पर क्या स्टैंड है. ललन सिंह ने कहा-मंहगाई तो वाकई बढी है. ये जनता का मुद्दा है. अगर तेजस्वी को लगता है कि ये जनता का मुद्दा है और वे जनता के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं तो हम उनका विरोध क्यों करें.
ललन सिंह के दो लाइन का बयान ढेर सारी सियासी घटनाक्रमों को साफ कर गया है. पिछले एक महीने से लगातार ऐसे संकेत मिल रहे हैं जो बता रहे हैं कि जेडीयू और राजद के बीच किस तरह का मधुर संबंध बन रहा है. नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच मुलाकात की खबरें सामने आ चुकी हैं.
नीतीश कुमार के लालू यादव से टेलीफोन पर बातचीत की खबर भी सामने आयी है. तेजस्वी यादव के खिलाफ जेडीयू का कोई नेता एक शब्द भी नहीं बोल रहा है. वहीं राजद नेताओं ने नीतीश के खिलाफ बोलना बंद कर दिया है. ऐसे में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का आज का बयान सियासी कयासों की पुष्टि करता दिख रहा है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में अब शामिल नहीं होगा जेडीयू
आज जेडीयू के एक और स्टैंड ने सियासी उलटफेर की पुष्टि की है. जेडीयू ने आज कहा कि वह अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी. जेडीयू का कोई सांसद मंत्री नहीं बनेगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा-नीतीश कुमार ने तो 2019 में ही तय कर लिया था कि केंद्र की सरकार में जेडीयू शामिल नहीं होगी
हम फिर से उसी स्टैंड पर आ गये हैं. पत्रकारों ने सवाल पूछा कि जब 2019 में नीतीश ने ये फैसला लिया था तो फिर 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह कैसे मंत्री बन गये थे. ललन सिंह ने कहा कि वह आरसीपी सिंह का फैसला था, नीतीश कुमार का नहीं. जेडीयू का मतलब नीतीश कुमार है और नीतीश कुमार ने ये फैसला ले लिया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल नहीं होना है।
जेडीयू का ये स्टैंड भी साफ कर गया कि अंदर ही अंदर कुछ औऱ खिचड़ी पक रही है. सूत्र बता रहे हैं कि दो-चार दिनों में कोई बड़ा खेल हो सकता है. हां, इस पूरे प्रकरण की खबर बीजेपी के आलाकमान को भी है. बीजेपी नेतृत्व भी डैमेज कंट्रोल में लगा है. देखना होगा क्या बीजेपी का डैमेज कंट्रोल सफल हो पायेगा.