DELHI : विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में नेतृत्व परिवर्तन पर बयान देने वाले बीजेपी के नेता जेडीयू को रास नहीं आ रहे। बीजेपी के बड़बोले नेताओं ने जेडीयू की परेशानी बढ़ा दी है और यही वजह है कि अब जेडीयू बीजेपी नेतृत्व से इन बयानों पर लगाम लगाने की अपील कर रहा है। बीजेपी एमएलसी संजय पासवान लगातार बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा बदले जाने की मांग कर रहे हैं। संजय पासवान के इस बयान पर जेडीयू भड़का हुआ है।
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हस्तक्षेप करने की अपील की है। त्यागी ने कहा है कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और संजय पासवान उसके सदस्य रहते हुए लगातार गैर अनुशासित बयानबाजी कर रहे हैं। अमित करते हैं कि अमित शाह इसका संज्ञान लेंगे और आगे इस तरह के बयानों पर रोक लगेगी।
आपको बता दें कि संजय पासवान ने बुधवार को एक बार फिर से अपने बयान में कहा था कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी का चेहरा देखना चाहती है। जेडीयू को संजय पासवान का यह बयान रास नहीं आया और अब त्यागी कह रहे हैं कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है। नीतीश के नेतृत्व को लेकर बीजेपी अध्यक्ष के साथ-साथ एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अपनी सहमति जाहिर की थी।