1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Sat, 16 Nov 2019 08:30:01 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राफेल डील पर सुप्रीम जीत के बाद उत्साहित बीजेपी ने कांग्रेस की घेराबंदी तेज कर दी है। राफेल विमान खरीद को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की तरफ से लगाए गए आरोपों पर बीजेपी ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है। बिहार बीजेपी आज राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। बीजेपी कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी से राफेल पर दिए गए बयानों को लेकर माफी मांगने की मांग कर रही है।
बीजेपी की तरफ से आज सभी जिला मुख्यालयों पर उसकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन करेंगे। राजधानी पटना में भी विरोध मार्च का आयोजन किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में पटना के कारगिल चौक पर प्रदेश स्तर के तमाम नेता प्रदर्शन करेंगे।
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी अब इसे आधार बनाकर कांग्रेस को घेरे रखना चाहती है। बीजेपी की तरफ से लगातार यह मांग की जा रही है कि राफेल पर दिए गए अपने झूठे बयानों के लिए राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे।