PATNA: BJP प्रदेश कार्यालय में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक इस वक्त चल रही है। बैठक में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं।अब से कुछ देर बाद बीजेपी नेता प्रेस को संबोधित करेंगे। इस बैठक में राधा मोहन सिंह, शाहनवाज हुसैन, संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल हुए।
BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के तहत हम सभी ने चुनाव लड़े थे और जो मेजोरिटी और मैंडेट था वह जदयू और भाजपा को जनता ने दिया था। हम 74 सीटें जीतने में कामयाब रहे थे। उसके बावजूद प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था हमने उस वादे का पूर्णत: पालन किया था और नीतीश कुमार इस एनडीए गठबंधन के मुख्यमंत्री बने। लेकिन आज जो कुछ भी हुआ है वह बिहार की जनता के साथ और भाजपा के साथ धोखा है।
बिहार में सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। पटना में प्रेस को संबोधित करते हुए पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार को उनके पुराने बयानों को याद दिलाया। बीजेपी पर गलत आरोप नीतीश लगा रहे है। बीजेपी पर जेडीयू तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं। अकेले चुनाव लड़े तो 2 थे और जब बीजेपी के साथ मिलकर लड़े तब 16 हो गये। कम सीट होने के बावजूद बीजेपी ने नीतीश को सीएम बनाया। पीएम मोदी के कारण नीतीश कुमार को 2020 में जीत मिली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतेंगे और जनादेश का अपमान करेंगे।