बीजेपी चुनाव समिति की बैठक शुरू, किशनगंज सीट पर उम्मीदवार होगा फाइनल

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक शुरू, किशनगंज सीट पर उम्मीदवार होगा फाइनल

PATNA : बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. प्रदेश कार्यालय में हो रही इस बैठक में किशनगंज विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के चयन के साथ-साथ उपचुनाव में एनडीए की जीत के लिए रणनीति पर भी चर्चा हो रही है.

बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, संगठन मंत्री नागेंद्र जी, केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद नित्यानंद राय, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, सांसद गोपाल नारायण सिंह, आर के सिन्हा, राजेंद्र सिंह सहित चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद हैं. 

उपचुनाव में बीजेपी एकमात्र किशनगंज विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार देगी. यह पहले से तय माना जा रहा है कि स्वीटी सिंह को किशनगंज से पार्टी उम्मीदवार बनाएगी. हालांकि उम्मीदवार का आधिकारिक ऐलान बैठक के बाद किया जाएगा.