RANCHI: विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री के बयान देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे विपक्ष के विधायकों को मर्शल आउट कर दिया गया। अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार दोपहर से विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे बीजेपी और आजसू के विधायकों को मार्शल ने सदन से बाहर कर दिया लेकिन विपक्ष के सभी विधायक रात में भी विपक्ष की लॉबी में बैठे हैं।
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री से घोषणा पत्र पर जवाब मांगा। इसे लेकर सदन में बीजेपी विधायक धरना पर बैठ गये। लगातार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। इसके बावजूद बीजेपी विधायक सदन में अभी तक धरना पर बैठे हैं। बीजेपी विधायकों के लिए खाना भी लाया गया। जिसके बाद विधायकों को मार्शल द्वारा बाहर किया गया। सदन में धरने पर बैठे बीजेपी विधायकों से मिलने प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे। तब बीजेपी विधायकों ने अपनी मांग उनके समक्ष रखी।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि उनके जवाब को लेकर पहले विधानसभा के अध्यक्ष से बात करेंगे। उसके बाद ही सदन के अंदर कोई जवाब देंगे। विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री के बयान देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे विपक्ष के विधायकों को मर्शल आउट कर दिया गया। अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार दोपहर से विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे बीजेपी और आजसू के विधायकों को मार्शल ने सदन से बाहर कर दिया लेकिन विपक्ष के सभी विधायक रात में भी विपक्ष की लॉबी में बैठे हैं।