BJP विधायक राजू सिंह की बढ़ी मुश्किलें, राजद नेता के अपहरण कांड में फरार चल रहे MLA के खिलाफ इश्तेहार जारी, सरेंडर नही किया तो होगी कुर्की जब्ती की कार्रवाई

BJP विधायक राजू सिंह की बढ़ी मुश्किलें, राजद नेता के अपहरण कांड में फरार चल रहे MLA के खिलाफ इश्तेहार जारी, सरेंडर नही किया तो होगी कुर्की जब्ती की कार्रवाई

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधायक राजू सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस को पारू थाना क्षेत्र के रहने वाले राजद नेता तुलसी राय अपहरण कांड मामले में कोर्ट से आज इश्तेहार मिल गया। दो दिन पूर्व पुलिस ने वारंट वापस कर इश्तेहार की अर्जी कोर्ट में दी थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए आज पुलिस को इश्तेहार दे दी है। 


अब विधायक के खिलाफ इश्तेहार मिलने के साथ ही एक और मुश्किलें सामने आ गई। इश्तेहार की कार्रवाई पूरी होने के बाद विधायक राजू सिंह के खिलाफ अब पुलिस कुर्की जब्ती के लिए अर्जी दाखिल करेगी। पुलिस विधायक राजू सिंह को अपहरण कांड में काफी तलाश की लेकिन बीजेपी विधायक राजू सिंह नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने इश्तेहार की अर्जी माननीय न्यायालय के समक्ष वारंट वापस करने के बाद दाखिल की। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए आज पारू थाना पुलिस को विधायक के खिलाफ इश्तेहार दे दी है। 


इस बात की पुष्टि सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने की है। तरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि अपहरण कांड मामले में विधायक राजू सिंह के खिलाफ वारंट वापस करने के बाद कोर्ट को अर्जी दी गई थी। जिसे स्वीकार करने के बाद आज माननीय न्यायालय के द्वारा इश्तेहार दे दिया गया है। इश्तेहार की प्रक्रिया पूरी कर अग्रिम कार्रवाई प्रशासन करेगी और गिरफ्तारी या फिर सरेंडर नहीं करने की स्थिति में विधायक के खिलाफ कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।