BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे, नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त स्वागत

1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Feb 2020 10:40:05 AM IST

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे, नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त स्वागत

- फ़ोटो

PATNA : भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया है प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ-साथ कई मंत्रियों विधायकों ने उनका का स्वागत किया है।


जेपी नड्डा का काफिला पटना एयरपोर्ट से बेली रोड होते हुए प्रदेश कार्यालय पहुंचा है।  सड़क के किनारे खड़े बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जगह-जगह नड्डा के स्वागत में खड़े हैं। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत करने के बाद प्रदेश बीजेपी के अन्य नेता भी उनके साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं।


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के 11 जिलों में नवनिर्मित कार्यालय भवनों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह चुनावी रणनीति और संगठन के मुद्दे पर प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जेपी नड्डा आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करने वाले हैं। नीतीश कुमार के साथ मुलाकात में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होनी है।