Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जा रहे 2 आईपीएस अफसर, बिहार सरकार ने किया रिलीज, जानें... Corrupt CO Bihar : बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारी पर शिकंजा... प्रिंस राज के ठिकानों पर छापेमारी से खुला फर्जीवाड़ा Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद
10-Jun-2024 12:01 PM
HAJIPUR : हाजीपुर के सांसद और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल किया गया है। रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है। चिराग को लगातार तीन बार सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्हें पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है।
वहीं, मंत्री बनते ही चिराग पासवान ने अपने पांच वर्षों का एजेंडा साफ कर दिया है। लोजपा (आर) के चीफ ने सोशल मीडिया पर अपनी भावना व्यक्त की है।सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट डालकर उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर मैं अपने अभिभावक के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं। इस गरिमामयी अवसर पर मैं यह संकल्प लेता हूं कि मेरे जीवन का हर क्षण भारत और भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित रहेगा। बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रसेवा के लिए बिना रुके, बिना थके निरंतर कार्य करता रहूंगा। हम विकसित भारत और सशक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। भारत माता की जय !
मालूम हो कि, चिराग पासवान देश के जाने माने समाजवादी नेता स्व राम विलास पासवान के बेटे हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मुंबई में सेटल कर गए थे। दरअसल, वह फिल्मो में हीरो बनना चाहते थे। उन्होंने फिल्म भी की। लेकिन उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलने पर पिता के साथ राजनीति में उतर गए। वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के वक्त लोजपा का बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होना चिराग पासवान का ही फैसला था।
वर्ष 2014 मे ही वह जमुई (सु) लोकसभा सीट से चुनाव में उतर गए और जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे। वर्ष 2019 में भी जमुई से चुनाव लड़कर सांसद बन गए। लेकिन उन्हें मंत्री बनने का मौका नहीं मिला। 2024 में वह अपने पिता की सीट हाजीपुर से चुनाव मैदान में उतरे। यहां चुनाव लड़ने के लिए चिराग पासवान को अपने चाचा पशुपति पारस से लड़ाई भी लड़नी पड़ी। हालांकि बीजेपी के सहयोग से उनकी जीत हुई और पशुपति पारस सीन से आउट हो गए।
वहीं , चिराग पासवान खुद को नरेंद्र मोदी का हनुमान कहते हैं। नरेंद्र मोदी ने भी कई अवसरों पर चिराग पासवान के प्रति अपना स्नेह जताया है। वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान ने अपने हिस्से में आई सभी पांच सीटों पर विजय दर्ज की है। शत-प्रतिशत स्ट्राइक रेट के कारण माना जा रहा था कि मोदी कैबिनेट में चिराग पासवान को जगह मिलना तय है। शपथ ग्रहण में चिराग पासवान बिल्कुल अलग अंदाज में अपनी मां के साथ पहुंचे। चिराग ने काला सूट पहन रखा था, जिसके पॉकेट स्कॉयर में तिरंगा लगा था। उन्होंने अपने माथे पर लाल टीका भी लगाया था। इसकी खूब चर्चा हो रही है।
उधर, चिराग पासवान के मंत्री बनने की ख़ुशी में चिराग समर्थको ने हाजीपुर में दिए जलाये, आतिशबाजी की और मिठाईया बांटकर रंग-गुलाल की होली भी खेली। चिराग के समर्थको ने दावा किया है कि चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान के नक़्शे कदम पर चलकर हाजीपुर और बिहार का विकास करेंगे।