ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

बीमारी से तंग आकर एक छात्रा ने दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- हम खुद अपनी मर्जी से मर रहे हैं..मां-पापा मुझे माफ कर देना..SORRY

1st Bihar Published by: AJIT Updated Tue, 01 Mar 2022 02:37:27 PM IST

बीमारी से तंग आकर एक छात्रा ने दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- हम खुद अपनी मर्जी से मर रहे हैं..मां-पापा मुझे माफ कर देना..SORRY

- फ़ोटो

BHAGALPUR: बीमारी से तंग आकर एक छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने इस बात का जिक्र किया है कि वो बीमारी से परेशान होकर ऐसा कर रही है इसके लिए परिवार के लोग जिम्मेदार नहीं हैं। मां-पापा मुझे माफ कर देना..SORRY..फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 


घटना नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखनी छज्जुपुर की है जहां अपनी बीमारी से परेशान बीएससी की छात्रा ने घर में आत्महत्या कर ली। पंखे में दुपट्टा बांध उसने गले में फंदा लगा लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। छात्रा ने यह कदम तब उठाया जब घर में पिता के सिवाय कोई मौजूद नहीं था। 


पिता भी अक्सर बीमार रहते हैं घटना के वक्त वे दूसरे कमरे में सोए हुए थे और घर के अन्य सदस्य महाशिवरात्री के मौके पर मंदिर में पूजा करने गये हुए थे। छात्रा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। सुसाइड नोट लिखने के बाद उसने गले में दुपट्टा बांध लिया और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। छात्रा के इस कदम से परिवार के लोग काफी सदमें में है वही इलाके के लोग भी हैरान हैं। 


मृतका के पिता ने बताया कि उनकी चार बेटी और एक बेटा है। मृतका पहली बेटी थी जिसकी उम्र 20 साल थी। वह बीएससी पार्ट टू की छात्रा थी जो जिन्दगी से हार कर ऐसा कदम उठा लिया। वह काफी दिनों से बीमार थी। उसका इलाज चल रहा था। उसके इस कदम से पिता भी आहत हैं। 


उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सुसाइड नोट छोड़कर गई है। जिसमें उसने बीमारी का जिक्र करते हुए लिखा है कि मां-पापा मुझे माफ कर देना। मेरी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है। हम खुद अपनी मर्जी से मर रहे हैं। अपनी बीमारी से तंग आकर सॉरी पापा..आप मेरा बहुत इलाज कराएं लेकिन क्या करें मेरी किस्मत में ही ठीक होना नहीं था,आप अपनी तरफ से हर संभव कोशिश किए आप मेरे लिए भगवान समान निकले.. 


सच कहते हैं लोग मां-बाप भगवान समान होते हैं...मां तो मां जैसी ही निकली लेकिन आप मेरे लिए भगवान समान हो मरने के बाद भी आपका नाम लेंगे...इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। बेटी के इस कदम से परिजन काफी सदमे में हैं। वही इलाके के लोग भी इस घटना से काफी हैरान हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।