बाइक सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

बाइक सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

BHAGALPUR: इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 



 

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के छोटी बादरपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बाइक से जाने के दौरान अपराधियों ने बीच सड़क पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान दिघी चौक निवासी बटेश्वर मंडल के पुत्र विपिन मंडल के रूप में हुई है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।