बाइक सवार अपराधियों ने मचाया हुड़दंग, रंगदारी वसूलने के दौरान की फायरिंग

बाइक सवार अपराधियों ने मचाया हुड़दंग, रंगदारी वसूलने के दौरान की फायरिंग

GOPALGANJ : गोपालगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. घटना मीरगंज के इस्लामिया स्कूल के पास की है. बताया जा रहा है कि कुछ बाइक सवार अपराधी रंगदारी वसूलने के क्रम में हार्डवेयर दुकान पर पहुंचे और रंगदारी की मांग की . दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. 


पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सबसे पहले उससे फोन पर रंगदारी की मांग की गई थी. फिलहाल फायरिंग होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 


गौरतलब है कि पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हलकट में आई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.