1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sat, 04 Jun 2022 09:38:18 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: नवादा में चोरी, लूट, छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी है। आए दिन अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर और अंजली मार्ट के पास की है जहां दिनदहाड़े शातिर बदमाशों ने बाइक की डिक्की तोड़कर 2 लाख 30 हजार रुपये निकाल लिये और मौके से फरार हो गये।
बताया जाता है कि बुंदेलखंड के रहने वाले संजीव सिन्हा ट्रैक्टर शो रूम के बाहर बाइक लगाकर किसी काम से गये हुए थे तभी बाइक की डिक्की को बदमाशों ने तोड़ डाला और उसमें रखे कैश लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। जब बाइक का ऑनर आया और डिक्की खुला हुआ देखा तो उसके होश उड़ गये।
आनन फानन में उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि शातिर बदमाशों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।