PATNA : एक बार फिर से लोगों को इलेक्ट्रिसिटी बिल का झटका लगने वाला है. इस बार शहरी और ग्रामीण दोनों इलाके के लोगों को एक साथ झटका लगेगा. इसके लिए विद्युत कंपनियां पूरी तैयारी में जुट गई है.
इस बार विद्युत कंपनियां बिजली की दर में बढ़ोतरी नहीं करेगी. इस साल सिर्फ फिक्स चार्ज में वृद्धि का प्रस्ताव है. प्रति किलोवाट की दर से चार्ज में बढ़ोतरी की जाएगी. 14 फरवरी को विद्युत भवन टू बिल्डिंग स्थित बिहार विद्युत विनियामक आयोग की तरफ से इस पर जनसुनवाई होगी.
13 फरवरी को बिहार ग्रिड, ट्रांसमिशन कंपनी और एसएसडीसी पर जन सुनवाई करेगा. इसके बाद चार्ज में बढ़ोतरी का फैसला लेगा. बताया जा रहा है कि अभी शहरी क्षेत्र के घरेलू कंज्यूमर प्रतिकिलोवाट 40 रुपये देते हैं, जिन्हें बढ़ा कर 49 रुपये कर देने का प्रस्ताव है. वहीं ग्रामीण कंज्यूमर प्रतिकिलोवाट 20 रुपये देते हैं जिसे बढ़ा कर 24 रुपये कर देने का प्रस्ताव है. आयोग मार्च मध्य तर वृद्धि पर अपना फैसला सुना देगा, जिसके बाद सब तय हो जाएगा.