बिहार : युवती ने झील में लगा दी मौत की छलांग : सुसाइड की वजह तलाश रही है पुलिस

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Jun 2024 01:51:54 PM IST

बिहार : युवती ने झील में लगा दी मौत की छलांग : सुसाइड की वजह तलाश रही है पुलिस

- फ़ोटो

MUNGER : खबर मुंगेर से आ रही है, जहां एक युवती ने देखते ही देखते झील में छलांग लगा दी। गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने झील से युवती का शव बरामद कर लिया है और उसकी आत्महत्या की वजह तलाश रही है।


जानकारी के मुताबिक, मुंगेर के हवेली खड़गपुर थानाक्षेत्र के खड़गपुर झील स्थित इंटेक वेल से कूदकर एक युवती ने अपनी जान दे दी है। जैसे ही युवती के आत्महत्या की खबर आसपास के लोग और झील में पर्यटन को लेकर किए जा रहे कार्य में लगे मजदूरों को मिली, लोगों ने युवती को झील से बाहर निकाला हालांकि तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। 


युवती की आत्महत्या की खबर मिलते ही आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। आत्महत्या के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है और न ही युवती कि पहचान हो पाई है। युवती के हाथ में रीता का टैटू बना हुआ है। पुलिस ने खड़गपुर झील पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है।