बिहार: चाकू मारकर युवक की बेरहमी से हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क पर किया बवाल

बिहार: चाकू मारकर युवक की बेरहमी से हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क पर किया बवाल

SITAMARHI: सीतामढ़ी में बदमाशों ने चाकू के कई वार कर एक युवक की जान ले ली। हत्या की इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। फिलहाल हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना पुनौरा थाना क्षेत्र की है।


मृतक की पहचान चिंटू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रह कि चिंटू की हत्या करने के बाद बदमाशों ने उसके शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया था। सुबह सवेरे लोगों ने जब चिंटू का शव कूड़े के ढेर में देखा तो इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। घटना से गुस्साए लोगों ने अंबेडकर चौक को जाम कर दिया और आगजनी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है और हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भोरोसा दिलाया है। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं।