CHHAPRA: खबर छपरा से आ रही है, जहां प्रेम प्रसंग में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र की है।
गोली लगने से घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ईनइ गांव निवासी छठीलाल महतो के 25 वर्षीय बेटे विश्वजीत कुमार महतो के रूप में हुई है। गंभीर हालत में परिवार वाले उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
विश्वजीत को गोली कैसे लगी, परिजन इसको लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में पूरा मामला संदेहास्पद बना हुआ है हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में उसने खुद को गोली मारी है हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।