BEGUSARAI: बेगूसराय से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां बदमाशों ने एक युवक को मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अधजले युवक को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान छौराही थाना क्षेत्र के रमजानपुर अमारी वार्ड 5 निवासी मोहम्मद सुलेमान के 20 वर्षीय बेटे मोहमद तालीम के रूप में हुईं है। बताया जा रहा है कि बीती रात कोई उसे घर से बुलाकर ले गया था। बुरी तरह से झुलसे मो.तालीम को बेसुध हालत में देखकर लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलाहल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है। बदमाशों ने किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया है यह खुलासा हो नहीं सका है।
पूरे मामले पर एसपी मनीष ने बताया कि एक शख्स की मौत हो गई है। उसके भाई तो कुछ नहीं बता रहे हैं लेकिन उसकी मां को कुछ अनजान लोगों पर शक है। युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। मामला थोड़ा पेचीदा है। मामले की जांच चल रही है।