SAHARSA: सहरसा में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक पिछले कुछ दिनों से अपनी मौसी के घर रह रहा था। घटना सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी वार्ड 41 की है।
दरअसल, 25 वर्षीय युवक का शव पानी टंकी परिसर से संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने मौसा छोटेलाल सादा के यहां बीते आठ दस दिनों से रह रहा था। घटना कैसे हुई है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने शव उनके घर से बरामद किया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक युवक की पहचान मधेपुरा जिला अंतर्गत भर्राही थाना क्षेत्र के महेशुवा निवासी रविन्द्र ऋषिदेव के बेटे नीतीश कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद आसपास के लोग भी मौन हैं, कोई कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।