बिहार: युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, गांव के बाहर शव मिलने से सनसनी

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sat, 15 Jul 2023 04:25:34 PM IST

बिहार: युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, गांव के बाहर शव मिलने से सनसनी

- फ़ोटो

SITAMARHI: सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


मृतक की पहचान बाथ असली पंचायत के फैजपुर गावं निवासी मो.तमन्ने के 20 वर्षीय बेटे मो. ताज के रूप में हुई है। मो. ताज की हत्या क्यों की गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना नानपुर थाना क्षेत्र के मौराहा पुल से फैजपुर जाने वाले रास्ते की है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।


ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची नानपुर ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों को तलाश करने में जुट गई है।