PATNA: बिहार के मौसम में फेर-बदल जारी है। लोगों को भीषण गर्मी और उमस से अगले 24 घंटों में राहत मिल सकती है। उत्तरी और पूर्वी बिहार के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को मध्यम बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने इस क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्व-उत्तर बिहार के निकट सिलीगुड़ी में मॉनसून सक्रिय है। आइएमडी के मुताबिक बिहार में मॉनसून प्रवेश की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। सिलीगुड़ी के आसपास मॉनसून तीन दिनों से अभी स्थिर है। बिहार में मानसून 12 जून तक आने की संभावना है।
पुरवैया की रफ्तार बेहद कम
दरअसल, पुरवैया की रफ्तार काफी कम दर्ज की गई है। उसका प्रभाव क्षेत्र अभी बेहद कमजोर है। बिहार की तरफ आ रही पुरवैया सतह से केवल 0.9 किलोमीटर है। मॉनसून के प्रवेश के लिए सतह से उसकी ऊंचाई तीन किलोमीटर होनी चाहिए। ताकि बिहार में मॉनसून का प्रवेश संभव हो।
सिलीगुड़ी में मॉनसून की कमजोर
सिलीगुड़ी में मॉनसून की कमजोर सक्रियता का कुछ असर पूर्वी और उत्तरी बिहार के कुछ क्षेत्रों में दर्ज किया गया है। जहां 24 घंटे के दौरान भारी बारिश के भी हुई। किशनगंज जिले में इस दौरान धेंगराघाट क्षेत्र में 120 मिलीमीटर, किशनगंज शहर में 84, अमौर में 88.2 और चार घिरैया में में 80.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।