MOTIHARI : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मोतिहारी में वोटिंग होनी है लेकिन इससे पहले पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप जब्त की है। सुगौली थाने की पुलिस ने छपवा चौक पर यह कार्रवाई की है।
सुगौली पुलिस ने पिकअप वैन से 1385 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब कारोबारी फल के कार्टन में विदेशी शराब की खेप लेकर बेतिया की ओर से आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छपवा चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान फल लदे पिकअप वैन से शराब की इस खेप को जब्त कर लिया गया।
पिकअप में किनारे कार्टन में फल को रखा गया था और उसके बाद वाले कार्टन में विदेशी शराब लोड था। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पिकअप से पुलिस ने 1385 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।