1st Bihar Published by: SONU Updated Sat, 04 Feb 2023 11:32:33 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA: बिहार के नवादा जिले में एक पापी पिता ने अपने ही बेटी के साथ यौन शोषण करने की कोशिश की है. जिसे मेसकौर थाना क्षेत्र से पत्नी के शिकायत पर पति को गिरफ्तार कर लिया गया.
पत्नी ने पति पर शराब के नशे में अपने बेटी के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मेसकौर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीजू विगहा बाजार से गिरफ्तार हुआ है. आरोपी पेशे से ग्रामीण चिकित्सक है.
बताया जा रहा है कि आरोपित व्यक्ति की पत्नी के अनुसार अपनी बेटी के साथ यौन शोषण करने का प्रयास कर रहा था तभी बेटी की चिल्लाने पर खुद महिला पहुचकर बीच बचाव की है. घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में था. वही पुलिस ने ग्रामीण चिकित्सक को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.