MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने दारोगा का कॉलर पकड़कर उसे घसीटा बल्कि पुलिस जवानों के साथ हाथापाई भी की है। इस दौरान मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मुजफ्फरपुर में पुलिस की गस्ती टीम पर हमला हुआ है। इस दौरान हमलावरों ने दारोगा के साथ बदतमीजी की गई है। यहां तक कि उपद्रवियों के द्वारा कॉलर पड़कर घसीटा भी गया है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के पहसौल की है। बताया जा रहा है कि किसी ग्रामीण ने सड़क पर अतिक्रमण करने को लेकर पुलिस से शिकायत की थी।
सड़क के बीचो-बीच काफी संख्या में ईंटें रख दी गई थी। जब पुलिस ने ईंट को हटाने के लिए कहा तो अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया। कॉलर पकड़ कर सब इंस्पेक्टर से बदतमीजी की गई। सब इंस्पेक्टर से लेकर कई पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की गई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।