बिहार विधानसभा मानसून सत्र : शुरू होते स्थगित हुई सदन की कार्यवाही, विपक्ष ने झुनझुना दिखा कहा- विशेष राज्य के बदले PM मोदी ने नीतीश कुमार को यही दिया

बिहार विधानसभा मानसून सत्र : शुरू होते स्थगित हुई सदन की कार्यवाही, विपक्ष ने झुनझुना दिखा कहा-  विशेष राज्य के बदले PM मोदी ने नीतीश कुमार को यही दिया

PATNA : बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र की शुरुआत सोमवार (22 जुलाई) से हो गई। 5 दिनों तक चलने वाले मानसून सत्र में मंगलवार का दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायक सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह जमकर हंगामा शुरू कर दिया। यह लोग बिहार को विशेष राज्य के दर्जें की मांग को लेकर सदन में हंगामा कर रहे हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारा लगा रहे हैं। इसके बाद विधानसभा के स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।  


दरअसल, आज बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की  कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है। विशेष राज्य को लेकर नारेबाजी किया । रिपोर्टिंग टेबल को घेर कर विधायक हंगामा करना शुरू कर दिया। ऐसे में कुछ देर के लिए शोर के बीच सदन चलता रहा और संसदीय मंत्री ने भी हंगामा कर रहे विपक्ष के विधायक को समझाने को कोशिश किया। लेकिन विपक्ष के विधायक मानने को तैयार नहीं हुए उसके बाद विपक्ष के भारी हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।


इससे पहले विधानसभा परिसर में विपक्ष के विधायकों ने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद अलग ही ढंग से विरोध जताते नजर आए। वो हाथों में झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे।वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद पहुंचे तो मीडिया ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग खारिज किए जाने पर सवाल उठाए। दूर से उन्होंने कहा कि सब कुछ धीरे-धीरे जान जाइएगा।