बिहार विधानसभा उपचुनाव : बिखर गया महागठबंधन, सीट बंटवारे के पहले ही RJD ने 2 उम्मीदवारों को दिया सिंबल

बिहार विधानसभा उपचुनाव : बिखर गया महागठबंधन, सीट बंटवारे के पहले ही RJD ने 2 उम्मीदवारों को दिया सिंबल

PATNA : बिहार की 5 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन बिखर गया है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद जिस महागठबंधन की एकजुटता के दावे नेताओं ने किए थे वह औंधे मुंह गिर गया है। महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला हुए बगैर ही आरजेडी ने अपने 2 उम्मीदवारों को सिंबल भी दे दिया है। 

आरजेडी ने नाथनगर और बेलहर सीट पर अपने उम्मीदवारों का चयन कर दिया है। आरजेडी की तरफ से नाथनगर से राबिया खातून और बेलहर से रामदेव यादव को सिंबल भी दिया जा चुका है। दोनों उम्मीदवारों को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने खुद सिंबल दिया है।

आरजेडी के अलावा महागठबंधन में शामिल अन्य दल अब तक सीट शेयरिंग पर बैठक के इंतजार में हैं लेकिन सहयोगी दलों को दरकिनार करते हुए आरजेडी ने 2 सीटों पर अपने कैंडिडेट भी फाइनल कर दिए हैं। नाथनगर सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से अपना उम्मीदवार देने की बात कही गई थी लेकिन मांझी की परवाह किए बगैर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार को सिंबल जारी कर दिया है। आपको बता दें कि राबड़ी देवी ने मंगलवार को देर शाम ही दोनों उम्मीदवारों को अपने 10 सर्कुलर आवास बुलाकर सिंबल दिया है इस मौके पर उनके साथ पार्टी के विधायक और लालू परिवार के हैं खासम खास भोला यादव भी मौजूद थे