विधानसभा के सेक्शन ऑफिसर के बेटे के साथ लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

विधानसभा के सेक्शन ऑफिसर के बेटे के साथ लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

PATNA : बिहार में इन दिनों बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. राजधानी पटना में भी आये दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके का है. बाइक सवार बेखौफ बदमाश बिहार विधानसभा के सेक्शन ऑफिसर के बेटे से रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है.


मामला राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके का है. राजवंशी नगर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच से रुपये निकाल कर ले जा रहे एक शख्स से लूट की घटना हुई है. दरअसल बदमाशों ने जिस युवक को निशाना बनाया है, वो बिहार विधानसभा के प्रशाखा पदाधिकारी उमा शंकर यादव के बेटे हैं. इस घटना के संबंध में सेक्शन ऑफिसर उमा शंकर यादव ने फर्स्ट बिहार झारखंड को जानकारी दी कि शुक्रवार को उनके बेटे हिमांशु आनंद (17) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से रुपये निकाल कर आ रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधी उनसे रुपये लूटकर फरार हो गए. 


प्रशाखा पदाधिकारी उमा शंकर यादव ने इस घटना के संबंध में शास्त्रीनगर थाना में शिकायत की है. शास्त्रीनगर के थानेदार के मुताबिक बिहार विधानसभा के लोक लेखा समिति में एस. ओ. के पद पर कार्यरत उमा शंकर यादव ने उनके बेटे के साथ उनके बेटे के साथ हुई लूट की घटना को लेकर शिकायत की है. थानेदार ने बताया कि 9 हजार रुपये की लूट हुई है. अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.


पीड़ित हिमांशु आनंद (17) का कहना है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनमें से एक शख्स पहले से बैंक में मौजूद था. जैसे ही वह पैसा लेकर अपनी बाइक से निकले, वे लोग रुपये लूटकर भाग निकले.