कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में विधान परिषद में हंगामा, वेल में पहुंचे RJD और कांग्रेस के सदस्य

कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में विधान परिषद में हंगामा, वेल में पहुंचे RJD और कांग्रेस के सदस्य

PATNA : रविवार को पटना में कांग्रेस नेताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बिहार विधान परिषद में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला है। प्रश्नोत्तरकाल की कार्यवाही शुरू होते ही  कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने सदन में कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया। प्रेमचंद मिश्रा ने सदन में यह मांग की कि कांग्रेस नेताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना पर कार्यस्थगन प्रस्ताव स्वीकार कर चर्चा हो लेकिन विधान परिषद के सभापति हारून रशीद ने उनके कार्य स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।


कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार होने के बाद विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए और इस मामले पर सरकार का जवाब सदन में कराने की मांग करने लगे सभापति के समझाने के बावजूद जब कांग्रेस और आरजेडी के सदस्य वेल्स नहीं हटे तो हंगामे के बीच प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरू कर दी गई.

आरजेडी की तरफ से विधान पार्षद रामचंद्र पूर्वे ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सदन के सदस्य मदन मोहन झा पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सदन में इस पर चर्चा की मांग की वहीं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही बाधित कर मनमानी कर रहा है.