बिहार विधान परिषद् के नवनिर्वाचित 24 सदस्य कल लेंगे शपथ, सीएम नीतीश कुमार रहेंगे मौजूद

बिहार विधान परिषद् के नवनिर्वाचित 24 सदस्य कल लेंगे शपथ, सीएम नीतीश कुमार रहेंगे मौजूद

PATNA : बिहार विधान परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कल होगा. 24 विधान पार्षदों को सोमवार को परिषद की सदस्यता दिलायी जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह दोपहर तीन बजे विधान परिषद की एनेक्सी सभागार में नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. 


चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधान पार्षदों के निर्वाचन की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है. उसके बाद शनिवार को विधान- परिषद सचिवालय को इसकी सूचना भेज दी थी. विधान परिषद सचिवालय ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण के लिए सूचित कर दिया है.


नवनिर्वाचित 24 विधान पार्षदों की लिस्ट

पटना से कार्तिक कुमार (राजद), नालंदा से रीना देवी (जदयू), गया, जहानाबाद व अरवल से कुमार नागेंद्र (राजद), औरंगाबाद से दिलीप सिंह (भाजपा), नवादा से अशोक कुमार (निर्दलीय), भोजपुर व बक्सर से राधाचरण साह (जदयू), रोहतास व कैमूर से संतोष सिंह (भाजपा), सारण से सच्चिदानंद राय (निर्दलीय), सीवान से विनोद कुमार जायसवाल (राजद), गोपालगंज से राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू (भाजपा), प. चम्पारण से सौरभ कुमार (राजद), पूर्वी चंपारण से महेश्वर प्रसाद सिंह (जदयू), वैशाली से भूषण कुमार (रालोजपा) निर्वाचित हुए हैं.


इसी तरह सीतामढ़ी और शिवहर से रेखा कुमारी (जदयू), दरभंगा से सुनील चौधरी (भाजपा), समस्तीपुर से तरुण कुमार (भाजपा), मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा से अजय कुमार सिंह (राजद), बेगूसराय और खगड़िया से राजीव कुमार (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), सहरसा, मधेपुरा व सुपौल से अजय कुमार सिंह (राजद), भागलपुर व बांका से विजय कुमार सिंह (जदयू), मधुबनी से अंबिका गुलाब यादव (निर्दलीय), पूर्णिया, अररिया व किशनगंज से डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल (भाजपा), कटिहार से अशोक कुमार अग्रवाल (भाजपा) बिहार विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित किए गए हैं.