PATNA : बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने जो ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. उसके बाद अब विधानमंडल के बजट सत्र पर भी इसका साया पड़ता दिख रहा है. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को छोटा किया जा सकता है. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को जब होली के अवकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी, तो इस बाबत कोई निर्णय ले लिया जायेगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हो सकती है. इस बैठक में कोरोना वायरस के कारण सत्र को छोटा किए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सत्र को लेकर सभी दलों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर सकते हैं.
एनडीए के राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन के लिए विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही आज कई दलों के नेताओं ने इसकी चर्चा की थी. कोरोनावायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सजग हैं. सरकार ने तमाम तरह के सामूहिक आयोजनों को ना केवल रद्द किया है बल्कि स्कूल, कॉलेजों सहित सिनेमाघरों और पार्को को भी बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि विधानमंडल का सत्र भी छोटा कर दिया जाए. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार मंडल का सत्र छोटा किए जाने के पक्ष में नहीं है वैसे यादव ने कहा है कि अगर बजट सत्र को छोटा किया गया तो इससे गलत संदेश जायेगा.