PATNA : बिहार विधानसभा परिसर में होली के रंग देखने को मिले। बिहार के माननीयों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की एडवांस बधाई दी। इस दौरान मंत्री और विधायकों ने होली का जोगीरा भी गाया। अब विधानमंडल की कार्रवाई 15 मार्च तक स्थगित कर दी गयी है। 16 मार्च से बजट सत्र का दूसरा दौर चलेगा।
सदन की आज की कार्रवाई के खत्म होने के बाद बाहर निकले विधायकों पर होली का रंग चढ़ा दिखा। जाते-जाते नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की अग्रिम बधाई दी। बिहार विधानसभा गेट पर बीजेपी सदस्यों को खूब होली खेली।
मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सुरेश शर्मा, विजय कुमार सिन्हा समेत तमाम विधायक मौजूद थे। इस दौरान नेताओं पर खूब होली का रंग चढ़ा कैमरे पर मंत्री-विधाय़कों ने होली का जोगीरा भी गाया। मंत्री सुरेश शर्मा और विजय कुमार सिन्हा ने होली खेले रघुवीर, अवध में होली खेले रघुवीरा गाकर समां बांध दिया।
हालांकि इस बार पीएम मोदी की अपील पर बीजेपी के तमाम नेता सार्वजनिक तौर पर होली खेलने से परहेज कर रहे हैं।होली मिलन के तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बिहार में इस बार बीजेपी की सियासी होली फीकी दिख रही है।
दरअसल कोरोना वायरल को लेकर जारी अलर्ट के बीच पीएम ने बीजेपी नेताओं को सार्वजनिक तौर पृर आयोजित होने वाले होली मिलन समारोहों से परहेज की अपील की थी। हालांकि आज जाते-जाते विधायकों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली खेलने की अपनी हसरत पूरी कर ही ली।